बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ की घोषणा, जी-रामजी के लिए केंद्र पर बोला हमला

Dec 18, 2025 - 18:30
 0  0
बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ की घोषणा, जी-रामजी के लिए केंद्र पर बोला हमला

Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की तर्ज पर राज्य में रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य स्तर पर रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ की शुरुआत करेगी. इस योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जायेगा. बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.

मनरेगा का नाम बदलने पर भड़कीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) योजना का नाम बदलकर विकसित भारत-जी-रामजी करने पर केंद्र सरकार की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया जाना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं दे सकती, तो बंगाल सरकार उन्हें सम्मान देगी.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहती है बंगाल सरकार – ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं देगी, तो उनकी सरकार देगी. बंगाल सरकार सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देगी. महात्मा गांधी, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, राजेंद्र प्रसाद, लाल-बाल-पाल, सबको बंगाल सरकार सम्मान देगी. उसे पता है कि लोगों को कैसे सम्मान दिया जाता है. मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाये जाने पर ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया. कहा कि यह शर्मिंदगी की बात है कि मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटा दिया गया.

Mamata Banerjee News: पीएम पर दिया ऐसा बयान, सुनकर सब रह गये सन्न

ममता बनर्जी कोलकाता के अलीपुर में धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित बिजनेस एंड इंडस्ट्री कॉन्लेव को संबोधित कर रहीं थीं. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे सुनकर पूरा धनधान्य ऑडिटोरियम अवाक रह गया. ममता दी ने कहा कि वह चाहतीं हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की उम्र लंबी हो, लेकिन वह कई ऐसे गलत काम कर रहीं हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

एसएसकेएम के सामने ‘मां कैंटीन’ में मुख्यमंत्री ने लोगों को खुद सौंपी थाली

बंगाल चुनाव से पहले 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलायेगा चुनाव आयोग

बोलीं ममता- अगले साल कुंभ नहीं है, ज्यादा श्रद्धालु आयेंगे गंगासागर मेले में

सीएम ममता ने वह किया, जो भाजपा व माकपा नहीं कर सकी : कुणाल

The post बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ की घोषणा, जी-रामजी के लिए केंद्र पर बोला हमला appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief