जहानाबाद में मतदाता जागरूकता रैली निकली:विधानसभा चुनाव को लेकर दिलाई गई शपथ, 'आपका वोट, जहानाबाद की नई सोच' कार्यक्रम का थीम
जहानाबाद में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हॉस्पिटल मोड़ से गांधी मैदान तक एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के समापन पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम का थीम 'आपका वोट, जहानाबाद की नई सोच' रखा गया था। यह आयोजन समावेशी SWEEP अभियान के तहत किया गया। 'पहले मतदान, फिर जलपान' जैसे नारे लगाए रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर 'पहले मतदान, फिर जलपान', 'आपका वोट, आपकी ताकत' और 'हर वोट लोकतंत्र की नींव है' जैसे नारे लगाए। मतदाता अनुपात बढ़ाना अत्यंत आवश्यक- जिलाधिकारी अलंकृत पांडे इस अवसर पर जिलाधिकारी अलंकृत पांडे ने कहा कि मतदाता अनुपात बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, और इसी उद्देश्य से यह जागरूकता रैली आयोजित की गई है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने माता-पिता और बुजुर्गों को मतदान के महत्व के बारे में बताएं, क्योंकि बच्चे जो कहते हैं, बुजुर्ग उसे मानते हैं। DM ने नागरिकों से 11 नवंबर को 'पहले मतदान, फिर कोई अन्य कार्य' के संकल्प के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। मौके पर मौजूद रहे अधिकारी इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, SDM, SDO, जनसंपर्क विभाग, खेल अधिकारी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली के बाद गांधी मैदान में सभी अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि मतदान एक ऐसी शक्ति है जो ऊंच-नीच, जात-पात या धर्म नहीं देखती, बल्कि सभी को समान अधिकार देती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0