शेखपुरा पुलिस ने 462 लीटर शराब किए बरामद:CRPF और SSB के मदद से कार्रवाई; तस्करों की तलाश जारी

Oct 24, 2025 - 16:30
 0  0
शेखपुरा पुलिस ने 462 लीटर शराब किए बरामद:CRPF और SSB के मदद से कार्रवाई; तस्करों की तलाश जारी
शेखपुरा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान केंद्रीय बलों की सहायता से कुल 462 लीटर शराब बरामद की गई। छापेमारी में सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने भी हिस्सा लिया। कोरमा थाना पुलिस ने एझी-कुरौनी सड़क मार्ग किनारे एक सुनसान जगह पर चल रहे शराब के अड्डे से 47 लीटर तैयार शराब और 400 लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त की। वहीं, कसार थाना क्षेत्र के जंगली बीघा गांव में भी एक शराब के अड्डे पर छापा मारा गया, जहां से 15 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। शराब माफियाओं की तलाश जारी इस छापेमारी अभियानों का नेतृत्व कोरमा थानाध्यक्ष मुरारी कुमार और कसार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने अलग-अलग टीमों में किया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि शराब बरामदगी और कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस दल ने शराब निर्माण के कई अड्डों को भी ध्वस्त किया। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इस संबंध में स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News