जहानाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो घायल:एक पीएमसीएच रेफर, दूसरे का सदर अस्पताल में इलाज जारी

Nov 24, 2025 - 12:30
 0  0
जहानाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो घायल:एक पीएमसीएच रेफर, दूसरे का सदर अस्पताल में इलाज जारी
जहानाबाद जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं में वाहन चालक मौके से फरार हो गए, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। काको–जहानाबाद रोड पर बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल पहली घटना काको-जहानाबाद रोड पर देर रात हुई। जानकारी के मुताबिक, एक युवक बिहार शरीफ से बुलेट मोटरसाइकिल से कुर्था जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात फोर व्हीलर ने जोरदार चकमा दिया, जिसके कारण बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे जा गिरी। रात होने के चलते सड़क पर आवाजाही कम थी, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने दुर्घटना को देखा और तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार, युवक कुर्था एक शादी समारोह में जा रहा था। उनका कहना है कि अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। हादसे के बाद फोर व्हीलर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से सूचना इकट्ठा कर रही है। पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा दूसरी घटना घोसी थाना क्षेत्र की है, जहां जहानाबाद रोड पर कजिसराय के पास हुई। लखवार गांव निवासी जितेंद्र यादव पैदल जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। शादी के मौसम में बढ़ रही दुर्घटनाएं स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी-विवाह के सीजन में सड़क पर वाहन और भीड़ बढ़ जाती है, जिससे हादसों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। पुलिस ने अपील की है कि लोग वाहन चलाते समय गति और सतर्कता का विशेष ध्यान रखें, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News