जहानाबाद जेल में कैदी की मौत:परिजनों ने अरवल में शव रखकर NH-139 किया जाम, विधायक ने दिया न्याय का आश्वासन

Sep 12, 2025 - 16:30
 0  0
जहानाबाद जेल में कैदी की मौत:परिजनों ने अरवल में शव रखकर NH-139 किया जाम, विधायक ने दिया न्याय का आश्वासन
अरवल के मदन सिंह टोला के निवासी प्रमोद चौधरी की जहानाबाद जेल में मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों ने NH-139 सड़क पर प्रमोद चौधरी का मृत शरीर रखकर सड़क जाम कर दिया। उन्होंने जेल प्रशासन और अरवल उत्पाद अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। विधायक और अधिकारियों का हस्तक्षेप सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद अरवल विधानसभा के स्थानीय विधायक महानंद सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर हर संभव न्याय और आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही डीएसपी, सदर थाना अध्यक्ष, बीडीओ और अंचलाधिकारी की तत्कालीन अथक कोशिशों से जाम समाप्त कराया गया। राहत और मुआवजा की घोषणा स्थानीय विधायक ने राज्य सरकार के राहत कोष से 20 हजार रुपए का चेक पीड़ित परिवार को सौंपा और कहा कि उचित जांच कर कार्रवाई करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने जेल प्रशासन और अरवल उत्पाद अधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई, 10 लाख रुपए मुआवजा और आश्रित परिवार को नौकरी देने की भी मांग की। स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी इस सड़क जाम में सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने मृतक के परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाई। घटना ने जिले में जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News