'जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है':गयाजी में ब्रह्मर्षि समाज की बैठक में अजय राय बोले, कहा- पूरा समाज मोहन श्रीवास्तव के पक्ष में वोट करेगा
गया शहर के ए.पी. कॉलोनी में ब्रह्मर्षि समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल शर्मा उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि स्थानीय लोगों ने एक विधायक को आठ बार मौका दिया, लेकिन विकास नगण्य रहा। उन्होंने इस चुनाव को "35 साल बनाम पांच साल" का बताया। राय ने कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ को एक बार अवसर देने का आग्रह किया, जिससे शहर को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गयाजी के रूप में विकसित किया जा सके। सभी वरिष्ठ नेताओं ने महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया। बैठक में मौजूद ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने आगामी 11 नवंबर को गया शहर से कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को समर्थन देने का संकल्प लिया। अजय राय बोले- देश और प्रदेश में बदलाव का समय आ गया है अजय राय ने आगे कहा कि देश और प्रदेश में बदलाव का समय आ गया है। जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ही आम लोगों की आवाज उठाने का साहस रखती है। राय ने जोर दिया कि गया की जनता विकास, शिक्षा, रोजगार और सम्मान की राजनीति चाहती है, जो केवल कांग्रेस ही प्रदान कर सकती है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है। उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समाज देश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अब समय आ गया है कि वह राजनीतिक रूप से भी अपनी ताकत दिखाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गया की जनता कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को भारी मतों से विजयी बनाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का संकल्प दोहराया। सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि अब बदलाव की लहर पूरे गया में दिख रही है और जनता विकास के नाम पर कांग्रेस के साथ है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0