जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े छह मामले का हुआ निपटारा

Jan 25, 2026 - 00:30
 0  0
जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े छह मामले का हुआ निपटारा

अमरपुर. अंचल कार्यालय परिसर के मिनी सभागार में शनिवार को जमीन संबंधित विवाद की निपटारे को लेकर सीओ रजनी कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित हुई. जनता दरबार में पूर्व से निर्गत नोटिस का तामिला कराने आये लोगों के द्वारा दिए गए कागजात का सीओ ने बारिकी से अवलोकन करते हुए सिमरपुर गांव के सुबोद तांती, डुमरामा मोहल्ले की रीना देवी, भदरिया गांव के रमेश तांती, विदनचक के नितेश कुमार, चिरैया गांव की कामो देवी व अमरपुर के आकाश कुमार के मामले का निपटारा किया गया. सीओ ने बताया कि शनिवार को मापी तथा कब्जा से संबंधित छह फरियादियों ने आवेदन दिया है. दोनो पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजात का अवलोकन करते हुए सभी मामलो का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है. इसमें आमजनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. मौके पर अंचल सीआई राजेश कुमार झा, दलपति अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े छह मामले का हुआ निपटारा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief