चौथम में मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील:जलजमाव से आवागमन बाधित, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी

Nov 8, 2025 - 15:30
 0  0
चौथम में मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील:जलजमाव से आवागमन बाधित, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड की ठुट्ठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन के समीप धमारा घाट से खरैता के बीच की मुख्य सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर जलजमाव के कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह खरैता से धमारा घाट जाने वाली मुख्य सड़क कई महीनों से गड्ढों में तब्दील है। इसका निर्माण कार्य कई वर्षों से चल रहा है, जिसके कारण यह स्थिति बनी हुई है। हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे यह कीचड़ और पानी से लबालब रहती है। इस स्थिति के कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव और संजय राय ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जिला अधिकारियों को अवगत कराया गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी अधिकारी या स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। सड़क के दोनों ओर बसे लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने शीघ्र अतिशीघ्र सड़क की मरम्मत का कार्य कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News