चुनाव से पहले बीजेपी नेता राजद में हुए शामिल:मधेपुरा से विजय कुमार विमल 2015 में लड़े थे चुनाव, तेजस्वी के सामने ली सदस्यता

Oct 26, 2025 - 12:30
 0  0
चुनाव से पहले बीजेपी नेता राजद में हुए शामिल:मधेपुरा से विजय कुमार विमल 2015 में लड़े थे चुनाव, तेजस्वी के सामने ली सदस्यता
मधेपुरा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विजय कुमार विमल ने शनिवार की रात पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस कदम से जिले की सियासत में हलचल मच गई है। विमल ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने भाजपा छोड़ने की घोषणा करते हुए पार्टी नेतृत्व पर लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा प्रस्तुत कर रहा हूं। 2012 में पार्टी से जुड़कर सीमांचल क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए तन, मन और धन से कार्य किया। पार्टी नेतृत्व से नहीं मिला उचित सम्मान वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मधेपुरा सीट से प्रत्याशी बनने का अवसर मिला, जहां जनता के सहयोग से लगभग 53,300 वोट प्राप्त हुए और मैं दूसरे स्थान पर रहा। विमल ने आगे कहा कि पिछले 13 वर्षों में उन्होंने पार्टी की विचारधारा और संगठन को सशक्त करने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में और उसके बाद भी उन्हें पार्टी नेतृत्व द्वारा उचित सम्मान नहीं मिला। मधेपुरा सीट को गठबंधन की राजनीति में समर्पित कर दिया गया और उनके समर्पण की अनदेखी की गई। उन्होंने लिखा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार उपेक्षा और अपने क्षेत्र में सामाजिक दबाव के कारण वे गहरी पीड़ा के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। विकास के लिए निरंतर करते रहेंगे कार्य विमल ने कहा कि वे भाजपा में कार्य करने वाले सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और जनता से वादा करते हैं कि भविष्य में भी समाज और क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे। राजद में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि अब वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News