चिराग के सिपाहियों ने नितीश कुमार का पुतला बनाकर किया आग के हवाले
अमर्यादित वाले बयान पर चिराग़ की सेना ने फूका नितीश कुमार का पुतला

मंगलवार को नवादा जिला मुख्यालय के प्रजातंत्र चौक पर लोजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार की अगुवाई में नितीश कुमार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की साथ ही चिराग के सिपाहियों ने नीतिश कुमार का पुतला बनाकर आग के हवाले कर दिया।जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि विधानसभा में जिस तरीके से बिहार के मुखिया नितीश कुमार ने महिलाओं के प्रति अभद्र एवं अश्लील भाषा का उपयोग किया है।जिससे नारी शक्ति का समाज में अपमान हुआ है।महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी,प्रदेश सचिव खुश्बू कुमारी,प्रदेश सचिव शारदा देवी,प्रदेश महासचिव राजन नायक,युवा जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ उदय पासवान,नगर अध्यक्ष उचित शर्मा,युवा सचिव मनीष कुमार,लक्की पासवान, पिंटू पासवान व अन्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






