चिकन पार्टी के बहाने बुलाकर चचेर भाई की हत्या की:फिर दोस्तों के साथ नेपाल भागा आरोपी, पुलिस से बोला-पैसे के लालच में किया मर्डर

Oct 12, 2025 - 20:30
 0  0
चिकन पार्टी के बहाने बुलाकर चचेर भाई की हत्या की:फिर दोस्तों के साथ नेपाल भागा आरोपी, पुलिस से बोला-पैसे के लालच में किया मर्डर
मोतिहारी में चचेरे भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया फिर एक पुरानी बिल्डिंग के पास छिपा दिया। घटना के बाद आरोपी मोतिहारी से नेपाल भाग गया। मृतक की पहचान पताही थाना क्षेत्र के रतनसार गांव निवासी विजय साह के बेटे रमाकांत साह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रमाकांत को उसके चचेरे भाई सुभाष(16) ने 10 अक्टूबर को मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने घर से बुलाया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया। घटना के दो दिन बाद उसका शव नगर थाना क्षेत्र के बेलवनवा स्थित एक पुरानी बिल्डिंग से बरामद हुआ। दो दिनों तक घर नहीं लौटने पर हुआ शक रमाकांत के भाई कन्हैया ने बताया कि जब रमाकांत दो दिनों तक घर नहीं लौटा तो उन्हें शक हुआ। बताया कि घटना के दिन सुभाष अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, जिसमें चंदन और सुभाष दोनों एक साथ दिखाई दिए। शक के आधार पर परिजनों ने सुभाष और उसके दोस्त चंदन को नेपाल से पकड़ लिया और घर में बंद कर उनकी पिटाई करने लगे। सूचना मिलने पर पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को भीड़ से बचाकर थाने ले आए, जिससे मॉब लिंचिंग जैसी बड़ी घटना टल गई। पहले तवा से मारा फिर तकिए से मुंह दबाकर की हत्या पुलिस पूछताछ में सुभाष ने खुलासा किया कि चंदन ने उसे रमाकांत को साथ लाने के लिए कहा था। फिर मोतिहारी पहुंचने पर चंदन के किराए के मकान पर पहले से राजू मौजूद था। रात में सभी ने खाना खाया, फिर सुभाष को छत पर भेज दिया गया। इसी दौरान राजू ने तवे से रमाकांत के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और तकिए से मुंह दबाकर दम घोंट दिया। हत्या के बाद शव को बाइक से पुलिस क्लब के पास एक पुरानी बिल्डिंग में फेंक दिया गया और जलाने का प्रयास किया गया। इसके बाद तीनों आरोपी नेपाल भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया। तलाशी के दौरान चंदन के घर से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले। पूछताछ में चंदन ने कबूल किया कि उसने पैसे के लालच में हत्या की थी। हालांकि पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे कोई गहरी वजह है। पूछताछ में हुआ खुलासा सदर डीएसपी दिलीप कुमार और पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के असली कारणों की जल्द ही परतें खोली जाएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News