घर में घुसकर नर्स की गला रेतकर हत्या:खगड़िया में अकेली थी आशा कर्मी, लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका

Sep 7, 2025 - 08:30
 0  0
घर में घुसकर नर्स की गला रेतकर हत्या:खगड़िया में अकेली थी आशा कर्मी, लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका
खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्किपुर कोठी में शनिवार को एक प्राइवेट नर्स की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान पूनम वर्मा (40) के रूप में हुई है। वह एक निजी अस्पताल में नर्स के साथ-साथ आशा कर्मी के रूप में भी कार्यरत थीं। घटना उस समय हुई जब पूनम घर में अकेली थीं। उनके पति काम से बाहर गए हुए थे। अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से उनका गला रेत दिया। जब उनका बेटा घर लौटा तो उसने मां को खून से लथपथ पाया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एएनएम की डिग्री भी हासिल की थी पूनम गोगरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार राठौर के अनुसार, पुलिस कई दिशाओं में जांच कर रही है। हत्या के पीछे लूटपाट, पुरानी रंजिश या अन्य कारण हो सकते हैं। पूनम ने एएनएम की डिग्री भी हासिल की थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News