ग्रामीण बैंक के सामने से असिस्टेंट मैनेजर की बाइक चोरी:बांका में 2 घंटे रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम, CCTV फुटेज से खुलासा

Dec 10, 2025 - 13:30
 0  0
ग्रामीण बैंक के सामने से असिस्टेंट मैनेजर की बाइक चोरी:बांका में 2 घंटे रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम, CCTV फुटेज से खुलासा
बांका के रजौन थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। रजौन ग्रामीण बैंक के ठीक सामने से अज्ञात चोर एक बाइक लेकर फरार हो गया। चोरी की यह पूरी वारदात बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ तेज रफ्तार में लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक संदिग्ध व्यक्ति लगभग दो घंटे तक बैंक परिसर के आसपास चक्कर लगाता रहा। रेकी करने के बाद उसने मौका पाकर बाइक चोरी कर ली और फरार हो गया। असिस्टेंट मैनेजर के पद पर है कार्यरत चोरी हुई बाइक बाराहाट थाना क्षेत्र के निवासी अजीत कुमार दास की है, जो रजौन ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने अपनी पैशन प्रो बाइक रोज की तरह बैंक के सामने खड़ी की थी। अजीत कुमार जिला से आए अधिकारियों के साथ फील्ड विजिट पर निकल गए थे, जिसके कारण उनकी बाइक लंबे समय तक वहीं खड़ी रह गई। जब वे वापस लौटे तो बाइक गायब मिली। CCTV फुटेज से हुआ खुलासा अजीत कुमार ने तुरंत बैंक कर्मियों से पूछताछ की और आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को बाइक का लॉक तोड़कर तेज रफ्तार में फरार होते हुए देखा गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में संदिग्ध की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और चोर की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News