गोपालगंज से जनसुराज ने डॉ. शशि शेखर को उम्मीदवार बनाया:बोले- ईमानदारी से की डॉक्टरी, राजनीति भी करूंगा, अच्छी शिक्षा व्यवस्था और रोजगार पर करेंगे काम

Oct 11, 2025 - 00:30
 0  0
गोपालगंज से जनसुराज ने डॉ. शशि शेखर को उम्मीदवार बनाया:बोले- ईमानदारी से की डॉक्टरी, राजनीति भी करूंगा, अच्छी शिक्षा व्यवस्था और रोजगार पर करेंगे काम
जनसुराज पार्टी ने डॉ. शशि शेखर को गोपालगंज विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी का टिकट मिलने के बाद डॉ. शेखर ने स्पष्ट किया है कि वह क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पलायन पर काम करेंगे। अपनी उम्मीदवारी पर डॉ. शशि शेखर ने कहा, "मैंने अपने जीवन में डॉक्टरी ईमानदारी से की है और अब मैं राजनीति भी ईमानदारी से करूँगा।" उन्होंने जोर दिया कि गोपालगंज की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ, अच्छी शिक्षा व्यवस्था और मजबूत सड़कें मिलनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन और पलायन रोकने को अपनी प्राथमिकता बताया। डॉ. शेखर ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सीधा हमला करने के बजाय, खुद पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा, "मेरी लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से होगी।" उनका मानना है कि उनका मुकाबला क्षेत्र की समस्याओं से है और वह व्यक्तिगत लाभ की बजाय जनसेवा के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। रोजगार और पलायन रोकने को बताया प्राथमिकता उन्होंने यह भी बताया कि गोपालगंज विधानसभा का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए ही उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है, और वह राजनीति को निजी व्यवसाय नहीं बनाएंगे, क्योंकि उनका अपना व्यवसाय पहले से है। मैं इसे गोपालगंज के बढ़ोतरी का जरिया बनाऊंगा। राजनीति में मेरा चरित्र और व्यक्तित्व का लोग आंकना करे, इसके बाद ही मतदान करे। मुझे पूर्ण भरोसा है कि मैं चुनाव जीतूंगा। मैने प्रशांत किशोर को ही क्यों चुना क्योंकि वो बेदाग व्यक्तित्व के मालिक हैं। मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है बदलाव की बयार बह चुकी हैं,जिसे 20 साल से लोग देख रहे है उनके व्यक्तित्व और मेरे व्यक्तित्व का आकलन करें कि कौन बेहतर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News