गोपालगंज में शादी में हर्ष फायरिंग से युवक घायल:डीजे पर डांस के समय लगी थी गोली, 2 दोस्तों पर केस ; पुलिस कर रही छापेमारी

Nov 28, 2025 - 00:30
 0  0
गोपालगंज में शादी में हर्ष फायरिंग से युवक घायल:डीजे पर डांस के समय लगी थी गोली, 2 दोस्तों पर केस ; पुलिस कर रही छापेमारी
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान पिछले दिनों हुए हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था। इस मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले नवंबर को सहदुल्लेपुर मठिया गांव में डीजे पर डांस के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में सुनील राम को गोली लगी थी। नामजद आरोपियों की पहचान सदुल्लेपुर मठिया गांव निवासी हरिशंकर गिरी के बेटे सुजीत गिरी और संजय सहनी के रूप में हुई है। नगर थाना में पदस्थापित दरोगा राजकुमार मिश्रा ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है। सुनील राम के पेट में लगी थी गोली, दोस्त ने अस्पताल में कराया भर्ती दरोगा मिश्रा ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह 3 बजे गश्त के दौरान उन्हें साधु चौक मोड़ के पास गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, सदुल्लेपुर मठिया गांव में बिट्टू साह की बहन की शादी में आई बारात में डीजे पर डांस करते समय सुनील राम को गोली लगी थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि बिट्टू साह के दरवाजे पर शादी के अवसर पर डीजे पर डांस के दौरान फायरिंग हुई थी, जिसमें सुनील राम के पेट में गोली लगी थी। घायल सुनील राम को उसके दोस्त इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले गए थे। खुशी में वे बारी-बारी से कट्टे से फायर करने में हादसा जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सुजीत गिरी और संजय सहनी, घायल सुनील राम के साथ डीजे पर डांस कर रहे थे। खुशी में वे बारी-बारी से कट्टे से फायर कर रहे थे। इसी दौरान सुजीत गिरी ने दोबारा फायर किया, जिससे सुनील राम के पेट में गोली लग गई। इस मामले में सुजीत गिरी और संजय सहनी के खिलाफ अवैध रूप से कट्टा रखने और हर्ष फायरिंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News