गोपालगंज में युवक की धर्म पूछकर पिटाई, VIDEO:10 आरोपियों पर FIR, पुलिस ने कहा– सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर होगी सख्त कार्रवाई

Aug 17, 2025 - 20:30
 0  0
गोपालगंज में युवक की धर्म पूछकर पिटाई, VIDEO:10 आरोपियों पर FIR, पुलिस ने कहा– सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर होगी सख्त कार्रवाई
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की धर्म पूछकर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक बिगु कुमार साह, पुरानी चौक नोनिया टोली निवासी है। उसने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि 12 अगस्त को उसे 8-10 युवकों ने बायपास सड़क से उठा लिया और फतहा दरगाह ले जाकर धर्म पूछकर पीटा। इस दौरान हमलावरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल, संगठनों ने जताई नाराजगी वायरल वीडियो में धर्म पूछकर युवक की पिटाई दिख रही है। कई संगठनों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी, 10 नामजद FIR नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि आवेदन और वीडियो फुटेज के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। एसपी अवधेश दीक्षित का कड़ा संदेश एसपी अवधेश दीक्षित पीड़ित के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच की। उन्होंने कहा, “सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश का अंजाम बुरा होगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिन पहले उचकागांव थाना क्षेत्र में भी एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया था। दोनों मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई हो रही है। करीब 40 सोशल मीडिया अकाउंट चिह्नित किए गए हैं, जिसपर भड़काऊ और साम्प्रदायिक पोस्ट डालने का आरोप है। इन पर भी एफआईआर दर्ज की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News