गुरु जन्म शताब्दी महोत्सव पर निकली भव्य कलश यात्रा
रेतुआ नदी से जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे श्रद्धालु; आज होगा कुंडीय यज्ञ और संस्कार उत्सव
टेढ़ागाछ. प्रखंड क्षेत्र की धवेली पंचायत स्थित पीपल चौक शीशागाछी में बुधवार को श्री श्री 108 गुरु जन्म शताब्दी महोत्सव का आगाज बेहद श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ. इस पावन अवसर पर भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें उमड़े जनसैलाब ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया. कलश एवं शोभा यात्रा का शुभारंभ पीपल चौक शीशागाछी से हुआ. ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे की थाप पर जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं का काफिला रामपुर, कॉलेज चौक और फुलवड़िया बाजार होते हुए रेतुआ नदी के तट पर पहुंचा. वहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई और कलश में पवित्र जल भरा गया. श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के चरणों में नमन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. नदी तट से जल भरने के बाद शोभा यात्रा पुनः उसी मार्ग से यज्ञ स्थल पहुंची, जहां विधि-विधान के साथ कलश की स्थापना की गई. महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा, सिर पर कलश और अनुशासित कतार ने लोगों का मन मोह लिया. महिला प्रज्ञामंडल के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव के पहले दिन संध्या समय दीप यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों दीपों की लौ से पूरा परिसर जगमगा उठा.आज होगा कुंडीय यज्ञ व संस्कार उत्सव
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवारे को कुंडीय यज्ञ एवं संस्कार उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विद्वान आचार्यों द्वारा हवन-पूजन, आध्यात्मिक प्रवचन और विभिन्न धार्मिक संस्कार संपन्न कराए जाएंगे. महोत्सव को लेकर आसपास के गांवों में भी भारी उत्साह है और लगातार श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. स्थानीय ग्रामीणों और आयोजकों के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव समाज में आध्यात्मिक चेतना और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का संदेश दे रहा है. यज्ञ स्थल पर शंखध्वनि और मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गुरु जन्म शताब्दी महोत्सव पर निकली भव्य कलश यात्रा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0