गयाजी में जाम से मुक्ति के लिए प्रशासन एक्टिव:अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, केपी रोड समेत कई इलाकों में कार्रवाई

Nov 30, 2025 - 00:30
 0  0
गयाजी में जाम से मुक्ति के लिए प्रशासन एक्टिव:अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, केपी रोड समेत कई इलाकों में कार्रवाई
गया शहर में यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को केपी रोड सहित शहर के कई संवेदनशील इलाकों में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया गया। यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सामने आई जाम की समस्या के बाद की गई है। शहरवासियों ने लगातार शिकायत की थी कि मुख्य मार्गों और बाजारों में अवैध अतिक्रमण के कारण घंटों तक जाम लगा रहता है। चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के साथ ही प्रशासन ने इस दिशा में सक्रियता दिखाई। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने विस्तृत बैठक कर एक ठोस कार्ययोजना तैयार की थी। इस योजना के तहत पहले शहर के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान की गई और उन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम टीम ने चलाया अभियान इसी योजना के तहत शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया। केपी रोड पर फुटपाथों पर बनी अस्थायी दुकानों, ठेलों और अन्य अवैध निर्माणों को हटाया गया। इसका उद्देश्य मार्गों को चौड़ा और सुगम बनाना है। प्रशासन के इस अभियान पर स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक ओर नियमित जाम से परेशान लोगों ने कार्रवाई का स्वागत किया, वहीं प्रभावित कारोबारियों ने अचानक की गई इस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर के हित और यातायात सुधार के लिए यह कदम आवश्यक है। जिला प्रशासन ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। आने वाले दिनों में शहर के अन्य व्यस्त इलाकों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य गया शहर को पूरी तरह जाम-मुक्त और व्यवस्थित बनाना है, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News