गयाजी में ऑटो ड्राइवर की पिटाई:पितृपक्ष मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर आरोप; डंडे से पीटा, सिर फूटा

Sep 8, 2025 - 12:30
 0  0
गयाजी में ऑटो ड्राइवर की पिटाई:पितृपक्ष मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर आरोप; डंडे से पीटा, सिर फूटा
गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में ऑटो ड्राइवर की पिटाई का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर डंडे से पिटाई का आरोप लगा है। ड्राइवर का सिर फट गया है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी लेन से थोड़ा आगे निकल गया था। इस बात से नाराज होकर पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि सिर फटने के बाद पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को ऑटो में बिठाया, लेकिन वो नीचे उतर कर बाइक पर बैठ गया। जिसके बाद बाइक से ही उसे अस्पताल लेकर गए। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष का कहना है कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। अगर इस तरह का कोई मामला है तो उसे दिखवाता हूं। जांच के बाद जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगा। 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात बता दें, गयाजी में पितृपक्ष मेला 21 सितंबर तक चलेगा। डीएम-एसएसपी समेत जिले के सभी पुलिस अधिकारी देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं। पुलिस कर्मियों को भी सेवाभाव से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के 6 हजार जवानों की तैनाती की गई। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News