खगड़िया में ट्रेन पर चढ़े युवक को लगा करंट:25,000 वोल्ट का लगा झटका, गंभीर रूप से झुलसा; भागलपुर रेफर

Dec 4, 2025 - 14:30
 0  0
खगड़िया में ट्रेन पर चढ़े युवक को लगा करंट:25,000 वोल्ट का लगा झटका, गंभीर रूप से झुलसा; भागलपुर रेफर
खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में गुरुवार को एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। इस्लामपुर वार्ड संख्या 05 निवासी मो. नौशाद (पिता मो. लुकमान) ट्रेन के ऊपर चढ़ गए थे और रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे 25,000 वोल्ट के तार को छू लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट का झटका इतना तेज था कि नौशाद कुछ ही सेकेंड में बुरी तरह झुलस गए। जोरदार धमाके के साथ वह ट्रेन की छत पर गिर पड़े। इस घटना से आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। बिना किसी को मौका दिए ट्रेन पर चढ़ गए स्थानीय लोगों ने बताया कि नौशाद की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी। वह अक्सर अकेले घूमते थे और उनकी गतिविधियां असामान्य लगती थीं। घटना वाले दिन भी वह अचानक रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और बिना किसी को मौका दिए ट्रेन पर चढ़ गए। तार छूते ही जबरदस्त आवाज हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग मौके पर दौड़े और युवक को अचेत अवस्था में ट्रेन की छत पर पड़ा देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। तुरंत सदर अस्पताल खगड़िया ले जाया गया ग्रामीणों और पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया और तुरंत सदर अस्पताल खगड़िया ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि नौशाद के शरीर पर गंभीर जलन है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इस हादसे के बाद कुतुबपुर के ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल है। लोगों ने कहा कि रेलवे लाइन पर बेकाबू आवाजाही और हाईटेंशन तारों की खुली स्थिति किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन और रेलवे विभाग से मांग की है कि, रेलवे ट्रैक और ट्रेन के ऊपर लगे हाईटेंशन तारों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाए, खतरनाक क्षेत्रों के पास चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्तियों, सुरक्षा और निगरानी के लिए स्थानीय स्तर पर पहल हो। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और इसे फिलहाल एक साधारण दुर्घटना करार दिया है। अधिकारियों ने कहा कि वे प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News