खगड़िया में छठ महापर्व, सूर्य को अर्घ्य अर्पित:जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मना लोक आस्था का पर्व

Oct 28, 2025 - 08:30
 0  0
खगड़िया में छठ महापर्व, सूर्य को अर्घ्य अर्पित:जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मना लोक आस्था का पर्व
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सोमवार शाम जिले भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को उगते सूर्ज को अर्घ्य देकर छठ पर्व समाप्त हुआ। परबत्ता, गोगरी, बेलदौर, अलौली, चौथम और खगड़िया सदर प्रखंडों के सभी घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। ‘छठ मइया के जयकारे’ से गूंजे घाट गंगा, कावेरी, बागमती और अन्य स्थानीय जलाशयों के घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।‘छठ मइया के जयकारे’ और पारंपरिक भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजीं, डालों में ठेकुआ, फल, और प्रसाद लेकर घाटों पर पहुंचीं और सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु तथा समाज के कल्याण की कामना की। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, घाटों पर प्रशासन मुस्तैद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता व्यवस्था की थी।घाटों की सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जल पुलिस और एनडीआरएफ टीमों की तैनाती से व्यवस्था चाक-चौबंद रही।अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे रहे ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत व्रतियों ने रविवार रात खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया था।यह उपवास मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न होगा। आस्था, अनुशासन और एकता का अद्भुत संगम सभी छठ घाटों पर आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला।छठ पर्व ने एक बार फिर खगड़िया की संस्कृति और सामाजिक सौहार्द को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जहां हर वर्ग और हर समुदाय एक साथ सूर्य उपासना में लीन नजर आया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News