शिवहर में कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार के नेतृत्व में यह मार्च समाहरणालय परिसर से शुरू हुआ। और जिला गेट होते हुए जीरो माइल चौक तक पहुंचा। सरकार हमारी मांगों को लेकर उदासीन कार्यपालक सहायकों ने हाथों में कैंडल लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासीन है। कई बार निवेदन के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कार्यपालक सहायकों की प्रमुख मांगों में स्थायीकरण और राज्यकर्मी का दर्जा शामिल है। वे सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार लेवल-4 से 6 के बीच वेतनमान चाहते हैं। साथ ही शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करने की मांग है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा अन्य मांगों में नियुक्ति तिथि से ईपीएफ का लाभ, हटाए गए सहायकों का समायोजन और आकस्मिक निधन पर 40 लाख रुपये की सहायता राशि शामिल है। समान काम के लिए समान वेतन, वरिष्ठता आधारित पदोन्नति और लंबित मानदेय का भुगतान भी मांगों में है। कार्यपालक सहायक 7 सितंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।