कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ NDA का शक्ति प्रदर्शन:विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का दावा, शाहनवाज हुसैन बोले- 2025 फिर से नीतीश

Sep 8, 2025 - 00:30
 0  0
कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ NDA का शक्ति प्रदर्शन:विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का दावा, शाहनवाज हुसैन बोले- 2025 फिर से नीतीश
पूर्णिया में रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई। सम्मेलन का आयोजन कसबा विधानसभा के गढ़बनेली हाई स्कूल मैदान में किया गया। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन के अलावा NDA के तमाम घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और हजारों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने जिला स्कूल ग्राउंड से एनडीए ने शक्ति का प्रदर्शन किया। सम्मेलन को लेकर न सिर्फ स्कूल ग्राउंड में भव्य आयोजन दिखाई दिया बल्कि इस दौरान पूरा गढ़बनेली बैनर पोस्टर से पटा नजर आया। एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन ने शहर की चुनावी सरगर्मी पूरी तरह बढ़ा दी है। कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, कसबा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रदीप दास, BJP विधानसभा प्रभारी किशोर जयसवाल, जदयू के पूर्व सांसद बुलो मंडल, LJP के चंदन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, राजेश यादव, मुखिया राकेश यादव, बीजेपी के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुणाल मौजूद रहे। 2025 फिर से नीतीश कुमार के नारे का आह्वान किया कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन, BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को सामूहिक रूप से फूलों का विशाल हार पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं, समर्थकों और छात्र नेताओं का उत्साह देखने लायक थे। इस मौके पर एक ओर जहां एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एक जुट रहने के मंत्र दिए। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट और 2025 फिर से नीतीश कुमार के नारे का आह्वान किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन ने कहा कि आज का सम्मेलन ऐतिहासिक सम्मेलन रहा। आने वाले विधान सभा चुनाव में पूर्णिया के सातों के सात सीट एनडीए गठबंधन की होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News