औरंगाबाद में जलजमाव के विरोध में 2 घंटे रोड जाम:50 से अधिक घर में घुसा बारिश का पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी

Aug 8, 2025 - 12:30
 0  0
औरंगाबाद में जलजमाव के विरोध में 2 घंटे रोड जाम:50 से अधिक घर में घुसा बारिश का पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी
औरंगाबाद में बारिश के बाद कई मोहल्लों में पानी जमा है। कई घरों में भी पानी घुस गया है। जलजमाव के विरोध में लोगों ने शुक्रवार को कामा बिगहा के पास एनएच-19 को जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस कामा बिगहा चौक पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझा कर मामले को शांत करने में जुट गई, लेकिन आक्रोशित लोग समझने के तैयार नहीं। जलजमाव नगर परिषद क्षेत्र के शाहपुर यमुनानगर, कामा बिगहा, अंबेडकर नगर, मिनी बीघा, हसौली, जसोईया समेत अन्य मोहल्लों में है। घर में 10 दिन से घुसा है पानी मोहल्ले वासियों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुसा हुआ है। निकास का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। वार्ड नंबर-14 और 27 स्थित अंबेडकर नगर की हालत और भी बदतर है। इस मोहल्ले के 50 से अधिक घर पानी में डूबे हैं। आने-जाने के रास्ते पर 2 फीट पानी जमा है। मोहल्ले वासियों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें समस्या से निजात नहीं मिल सका। नाले की सफाई कराई मोहल्ले वासियों ने लगभग 2 घंटे तक हाईवे को जाम रखा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। औरंगाबाद से पश्चिम क्षेत्र जसोइया और पूर्वी क्षेत्र मुफस्सिल थाना तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर नप अध्यक्ष उदय गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया। नप के अधिकारियों को तुरंत जल निकासी की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद नगर परिषद की ओर से जेसीबी मशीन भेज कर नाले की सफाई कराई गई। नाले की सफाई होने के बाद वर्षा का पानी धीरे-धीरे निकल गया। सांसद और विधायक से समस्या के समाधान की मांग वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने कहा कि शहर के बाहर ग्रामीण इलाके से नहर का पानी मोहल्ले में घुसता है। बारिश और नहर से आने वाला पानी मोहल्ला में घुसता है। एनएच-19 के ड्रेनेज का पानी भी मोहल्ले में आता है। नाला बनाकर पानी अदरी नदी में गिराना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। पहले इतना मकान का निर्माण नहीं हुआ था। बाहर से आने वाला पानी खाली जमीन से होकर एनएच किनारे बह जाता था। अब मोहल्ले में काफी संख्या में मकान का निर्माण हो चुका है। जगह खाली नहीं है। वहीं, एनएच के चौड़ीकरण के दौरान कई जगहों पर ओवर ब्रिज बना दिया गया है। जिसके कारण समस्या उत्पन्न हुई है। एनएच के किनारे से कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकला। स्थानीय सांसद और विधायक से समस्या के समाधान की मांग की है। जल्द होगा समस्या का समाधान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि बाहर से पानी मोहल्ले में घुसता है। जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। मोहल्ले वासियों की शिकायत पर कई बार जेसीबी मशीन भेज कर पानी निकासी के लिए प्रबंध किया गया था। इस बार भी ऊपर से फिर पानी आ गया। जिसके कारण मोहल्ले में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जेसीबी मशीन भेज कर नल का खुदाई कराया गया। इसके बाद जल निकासी हो गई। जल्द ही समस्या के निजात के लिए नहर विभाग व एनएच के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर परमानेंट सॉल्यूशन के लिए कार्य कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News