उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित नेशनल कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप में औरंगाबाद के पहलवानों ने दमखम दिखाया है। पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए छह पदक जीत कर जीतकर नाम रोशन किया है। बेहतर प्रदर्शन के बदौलत प्रतियोगिता में बिहार की टीम चैंपियन रही। प्रतियोगिता में अनिकेत रमन ने 68 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी प्रतियोगी को हराकर दो स्टाइल में सिल्वर और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा ऋषि राज ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल, आदित्य राज ने 56 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल और महिला पहलवान दीपशिखा कुमारी ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के साथ ही बिहार की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। मेडल लाओ और नौकरी पाओ जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, उदय तिवारी, गुड्डू सिंह, अमरजीत ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने पहलवानों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष ने बताया कि जिले के पहलवान लगातार बेहतर कर रहे हैं। जिले पहलवान देश और राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपने कौशल का लोहा मनवा चुके हैं। पहले लोग कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब। लेकिन आज यह कहावत गलत साबित हुई है। खेल में भी करियर की अपार संभावनाएं है। मेडल लाओ और नौकरी पाओ योजना के तहत कई खिलाड़ी आज विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं। सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। बिहार कॉम्बैट कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह, महासचिव अरुण कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष मुंजी पासवान का महत्वपूर्ण योगदान इस सफलता में माना जा रहा है। सभी ने पहलवानों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।