ओपीडी में 350 रोगियों ने करवाया इलाज

Sep 22, 2025 - 04:30
 0  0
ओपीडी में 350 रोगियों ने करवाया इलाज
भास्कर न्यूज | लखीसराय पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित विशेष पखवाड़ा के तहत साप्ताहिक अवकाश के बावजूद रविवार को सदर अस्पताल में ओपीडी का संचालन किया गया। रविवार को जिले के सभी सरकारी अस्पताल में जेनरल ओपीडी का संचालित किया गया। सदर अस्पताल में संचालित विशेष जेनरल ओपीडी में 350 से अधिक रोगियों ने इलाज के साथ जांच करवाया। वहीं विभाग के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में तैनात 100 से अधिक महिला पुरुष स्वास्थ्य कर्मी ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। जिसमें नियमित, संविदा व आउट सोर्स एजेंसी के सफाई कर्मी, 102 एंबुलेंस चालक, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। स्वास्थ्य जांच कराने वाले में मुख्य रूप से डीएस डा. राकेश कुमार, प्रबंधक नंदकिशोर भारती के अलावे वरिष्ठ जीएनएम सीमा कुमारी, संजू कुमारी, अन्नू कुमारी, गुड़िया कुमारी, रविश कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार यादव एवं नेत्र निरीक्षक हेमंत कुमार शामिल थे। डीएस डा. राकेश कुमार ने बताया आम दिन में जेनरल ओपीडी में 500 से 600 लोग इलाज के लिए आते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News