एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की

Nov 3, 2025 - 04:30
 0  0
एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की
भास्कर न्यूज | अरवल बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट रमाकांत शर्मा ने शनिवार को जिले के अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देकर उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि अरवल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार और कुर्था विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी पप्पू वर्मा को जीत दिलाना जिले के विकास के लिए आवश्यक है। रमाकांत शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि दोनों ने अधिवक्ताओं और न्यायिक व्यवस्था के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब अरवल और कुर्था दोनों सीटों से एनडीए प्रत्याशी विजयी होंगे, तभी केंद्र और राज्य की सरकार और मजबूत होगी तथा विकास की गति और तेज़ होगी। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को एनडीए के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें और शर्मा-वर्मा की जोड़ी को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जातीय समीकरण से परे विकास और स्थिर सरकार के लिए है। बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण शर्मा, अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, नंदकिशोर शर्मा, सुभाष चंद्र बसु, राम विनय राम, दिलचंद साव समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और अधिवक्ताओं ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News