इंजेक्शन के बाद किशोर की मौत, डॉक्टर की पिटाई:परिजन-ग्रामीणों ने 3 घंटे रोड किया जाम, पैर कटने पर क्लीनिक लेकर पहुंचे थे

Sep 8, 2025 - 00:30
 0  0
इंजेक्शन के बाद किशोर की मौत, डॉक्टर की पिटाई:परिजन-ग्रामीणों ने 3 घंटे रोड किया जाम, पैर कटने पर क्लीनिक लेकर पहुंचे थे
मुजफ्फरपुर में रविवार को 12 साल के बच्चे की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया। बच्चे का खेलने के दौरान पैर कट गया था, जिसके बाद परिजन उसे क्लीनिक ले गए थे। वहां उसे इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। बच्चे की लाश को क्लीनिक के बाहर रखकर सड़क जाम कर दिया। झोलाझाप डॉक्टर की पिटाई भी कर दी। इसी बीच मौका देकर डॉक्टर फरार हो गए। करीब 3 घंटे तक मुजफ्फरपुर-दलसिंहसराय मुख्य मार्ग जाम रहा। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया। घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के पहलादपुर गांव की है। दो भाइयों में बड़ा था मृतक पहादपुर निवासी जिगर कुमार का बेटा जिगर कुमार (12) है। दो भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजन के अनुसार रविवार सुबह करीब 10 बजे जिगर बथान पर खेलने गया था। इसी दौरान उसका पैर कट गया। मां चांदनी देवी और चाचा उसे पहलादपुर चौक स्थित लाल बाबू पासवान के क्लिनिक पर ले गए। पहले डॉक्टर ने पैर की पट्टी की, फिर एक इंजेक्शन दिया। जैसे ही इंजेक्शन लगाया, बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन ने डॉक्टर के कहने पर एक और इंजेक्शन दिलवाया, जिसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजन जिगर को तुर्की रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन और ग्रामीण शव को लेकर झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे और सड़क पर रखकर जमकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने मामले को शांत कराया मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सकरा, पियर और मुशहरी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डीएसपी पूर्वी-1 मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। डीएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी झोलाछाप डॉक्टर फरार है। डॉक्टर पर की कार्रवाई की मांग मृतक की मां चांदनी देवी ने आरोप लगाया कि 'मेरा बेटा खेलने गया था। पैर कट गया था तो इलाज के लिए चौक पर ले गए। पता नहीं क्यों डॉक्टर ने इंजेक्शन दे दिया, जिससे मेरे बेटे की मौत हो गई।' परिवार के मुताबिक, पिता प्रवीन महतो मजदूरी और पेंट का काम करते हैं। जिगर 2 भाइयों में सबसे बड़ा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से झोलाछाप डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News