इंजीनियरिंग की छात्रा ने की खुदकुशी,स्टूडेंट्स का हंगामा:नालंदा में कैंपस में तोड़फोड़,गाड़ियां फूंकी; हॉस्टल छोड़ रहे स्टूडेंट, बोले- प्रिंसिपल मर्डरर है

Sep 25, 2025 - 08:30
 0  0
इंजीनियरिंग की छात्रा ने की खुदकुशी,स्टूडेंट्स का हंगामा:नालंदा में कैंपस में तोड़फोड़,गाड़ियां फूंकी; हॉस्टल छोड़ रहे स्टूडेंट, बोले- प्रिंसिपल मर्डरर है
नालंदा में चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल के थर्ड फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली। सिविल ब्रांच की स्टूडेंट की आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका सोनम कुमारी मुंगेर की रहने वाली थी। घटना बुधवार देर रात की है। परिजनों का आरोप है कि, हादसे के बाद अस्पताल ले जाने के लिए प्रिंसिपल की ओर से गाड़ी का इंतजाम नहीं किया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो उठे और जमकर बवाल काटा। कैंपस में खड़ी 4 चार कार और स्कूटी में आग लगा दी। प्रिंसिपल के आवास पर भी छात्रों जमकर तोड़ फोड़ की है। कॉलेज परिसर से लेकर चंडी रेफरल अस्पताल तक हंगामा होता रहा। छात्रों का आरोप है कि सही समय पर अगर गाड़ी मिल जाती तो सोनम की जान बचाई जा सकती थी, क्योंकि एम्बुलेंस को पहुंचने में काफी देर हो चुका था। कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। छात्र हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाई करने की धमकी मिली है, इसलिए हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल मर्डरर है। कॉलेज परिसर में बवाल की 5 तस्वीरें देखिए खाना खाने से मना कर दिया था सोनम की रूममेट शिखा ने बताया कि रात 9 बजे के करीब मैंने सोनम को कहा कि, खाना खाने चलो। सोनम ने कहा कि उसने नमकीन खा लिया है। पेट भर चुका है। इसके बाद मैं खाना खाने मेस में चली गई। लौटकर कमरे में आई तो सोनम नहीं थी। लैपटॉप चालू था। कॉल करने पर वह मोबाइल रिसीव नहीं कर रही थी। छात्रावास के नीचे देखा तो सोनम की लाश पड़ी थी। डीएसपी-एसडीपीओ पहुंचे हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हिलसा डीएसपी और एसडीओ भी पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई बायन सामने नहीं आया है। ---------------- ये खबर भी पढ़ें अटल पथ पर आगजनी-हंगामा, जान बचाकर भागे मंत्री मंगल पांडे:लालू भी फंसे, पुलिस पर पथराव; भाई-बहन की मौत पर पुलिस की जांच से नाराज पटना में 15 अगस्त को हुई भाई-बहन की मौत के विरोध में सोमवार को लोगों ने अटल पथ को जाम कर दिया। इस दौरान बीच सड़क पर आगजनी भी की गई। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई है। रास्ते से जा रहे लोगों से भी भीड़ में शामिल लोगों की ओर से बदसलूकी की गई।भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। उग्र भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की तरफ से 2-3 राउंड हवाई फायरिंग की गई। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News