आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी:48 नए चेहरों को मौका, अब तक 59 प्रत्याशी घोषित; दिल्ली मॉडल से बिहार में ‘बदलाव’ की तैयारी

Oct 15, 2025 - 08:30
 0  0
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी:48 नए चेहरों को मौका, अब तक 59 प्रत्याशी घोषित; दिल्ली मॉडल से बिहार में ‘बदलाव’ की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 48 नए चेहरों को मौका दिया गया है। इससे पहले 6 अक्टूबर को पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस तरह अब तक कुल 59 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। पार्टी ने साफ किया कि बिहार में उसका चुनावी फोकस “ईमानदार राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार” जैसे मूल मुद्दों पर रहेगा। पार्टी की रणनीति और चयन प्रक्रिया प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने बताया कि, प्रत्याशियों का चयन जनसमर्थन, साफ-सुथरी छवि और जनसेवा में सक्रियता के आधार पर किया गया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में लागू किए गए शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को आधार बनाकर बिहार में बदलाव की राजनीति लाना चाहती है। इस बार बिहार बदलेगा, और जनता ईमानदार राजनीति को चुनेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की बात करने वालों को प्राथमिकता दे रही है। आम आदमी पार्टी का नारा “बदलाव की ओर बिहार” प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार जनता के बीच से निकले असली जनसेवक हैं। आम आदमी पार्टी बिहार में भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी शासन देने का वादा करती हैं हमारी पार्टी ने अपने अभियान का नारा दिया है – “बदलाव की ओर बिहार”। पार्टी का फोकस शिक्षा व्यवस्था में सुधार, सरकारी अस्पतालों की बेहतरी, युवाओं को रोजगार के अवसर और स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करने पर है। सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – ‘बिहार बदलेगा, अब आम आदमी चलेगा।’ हम चाहते हैं कि राजनीति में आम लोग आएं, जो जनता की तकलीफ को समझते हों। बिहार में विकास तभी संभव है जब राजनीति ईमानदारी और जवाबदेही के रास्ते पर चले।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News