अरवल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई:21.5 लीटर शराब, 8300 किलो जावा महुआ जब्त; 3 गिरफ्तार

Sep 10, 2025 - 00:30
 0  0
अरवल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई:21.5 लीटर शराब, 8300 किलो जावा महुआ जब्त; 3 गिरफ्तार
अरवल के जिला पदाधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर मंगलवार (9 सितंबर 2025) को अधीक्षक, मध्य निषेध उत्पाद विभाग अरवल की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी छापेमारी की। कार्रवाई में 21.5 लीटर जुली शराब और 8300 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया। तीन गिरफ्तार, 15 शराब पीते पकड़े गए छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रमोद चौधरी (पिता- मुख लाल चौधरी) और सचिन मदन सिंह, दोनों निवासी- टोला, थाना जिला अरवल, तथा मिथिलेश राम (पिता- राम प्रवेश राम), निवासी- बारा थाना किंजर, जिला अरवल को गिरफ्तार किया। मिथिलेश राम को ग्राम परहा सड़क किनारे से पकड़ा गया। इसके अलावा शराब पीने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुल 5 सनहा दर्ज किए गए हैं। उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई अधीक्षक, मध्य निषेध ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 और 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जब्त की गई शराब और जावा महुआ को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभियान जारी रहेगा अधीक्षक ने कहा कि जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन और सेवन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा छोड़ें और समाज को स्वस्थ बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News