अररिया जिला प्रशासन ने फेसबुक पर लाइव सेशन का आयोजन किया। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार भारती ने इसमें उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 4 प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया। इनमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना शामिल हैं। 4 प्रमुख योजनाओं को लेकर दी गई जानकारी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना युवाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण देती है। प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को सब्सिडी और तकनीकी सहायता मिलती है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार के युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए ऋण और अनुदान प्रदान करती है। बिहार लघु उद्यमी योजना छोटे उद्यमों को प्रोत्साहित करती है। जिला उद्योग केंद्र से किया जा सकता संपर्क महाप्रबंधक ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला उद्योग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इन योजनाओं से जुड़ रहे हैं। जिला प्रशासन ने कहा कि डिजिटल मंच जानकारी साझा करने का प्रभावी माध्यम है। यह उद्यमियों को प्रेरित करने और सरकारी योजनाओं तक पहुंच बढ़ाने में मदद करता है। अररिया के युवाओं और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।