अमेरिकी नीतियों के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल:मधेपुरा में ट्रंप-मोदी का विरोध, 50% टैरिफ वापस लेने की मांग

Aug 13, 2025 - 16:30
 0  0
अमेरिकी नीतियों के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल:मधेपुरा में ट्रंप-मोदी का विरोध, 50% टैरिफ वापस लेने की मांग
मधेपुर में मंगलवार को मधेपुरा में किसानों ने बीपी मंडल चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। केंद्र की नीतियों पर निशाना किसान सभा के जिला सचिव मुकुंद प्रसाद यादव, गणेश मानव और किसान महासभा के नेता रामचंद्र दास के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमण कुमार की अध्यक्षता रही। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर मुख्य वक्ता थे। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को किसानों व मजदूरों के हितों के खिलाफ बताया। अमेरिका पर आर्थिक व सैन्य दबाव का आरोप बिहार राज्य किसान सभा के सदस्य गणेश मानव ने कहा कि अमेरिका अपनी आर्थिक और सैन्य शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है। किसान महासभा के नेता रामचंद्र दास ने आरोप लगाया कि अमेरिका भारत की कृषि, मत्स्य पालन और डेयरी क्षेत्र को अपनी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए खोलना चाहता है। प्रदर्शन में शैलेंद्र कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार शर्मा समेत कई किसान नेता शामिल हुए। सभी ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए 50% टैरिफ तुरंत वापस लेने की मांग की। ॉ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News