अंडे की दुकान से जज का सफर... मां ने लिया लोन, पिता ने की मजदूरी, भाई ने पढ़ाया ट्यूशन, आदर्श ने यूट्यूब से पढ़कर बिहार PCS-J में पाई थी सफलता

Jan 25, 2026 - 14:30
 0  0
अंडे की दुकान से जज का सफर... मां ने लिया लोन, पिता ने की मजदूरी, भाई ने पढ़ाया ट्यूशन, आदर्श ने यूट्यूब से पढ़कर बिहार PCS-J में पाई थी सफलता
Aurangabad Success Story: अंडे की दुकान चलाकर बेटे को जज बनाने वाले पिता विजय साव आज भी बिहार के औरंगाबाद जिले में चर्चा का केंद्र हैं. शिवगंज निवासी विजय पिछले 20 साल से अंडा बेचते आ रहे हैं. जबकि पत्नी सुनैना देवी मजदूरी करती थी. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपने बेटे आदर्श कुमार का सपना पूरा किया. सुनैना देवी ने समूह से लोन लिया, घर की छोटी-मोटी कमाई से फीस जुटाई और परिवार ने हर संभव कुर्बानी दी. आदर्श ने 2014 में बोकारो से मैट्रिक-इंटर किया, पटना के चाणक्य लॉ कॉलेज से BA LLB और LLM पूरी की. कोचिंग का खर्च न होने पर घर पर ही यूट्यूब से पढ़ाई की. छोटे भाई ने अपने अरमान छोड़ ट्यूशन पढ़ाकर बड़े भाई की फीस भरी. बहन ने भी हर कदम पर साथ दिया. 2023 में BPSC PCS J का फॉर्म भरा और पहले ही अटेम्प्ट में सफलता हासिल कर जज बन गए. रिजल्ट आने पर माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले. आदर्श कहते हैं, 'घर की हालत बदलने की जिद ने मुझे आगे बढ़ाया'.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News