अहमदाबाद हादसे में अबतक क्या हुआ? अजीत पवार की मौत के बाद संजय राउत का सवाल
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की चार्टर प्लेन क्रैश लैंडिंग में मौत हो गई. मामले पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि अहमदाबाद में इतना बड़ा हादसा हुआ… क्या हुआ उस मामले में? जांच शुरू हुई, लेकिन क्या कुछ सामने आया? इतनी सारी चार्टर्ड फ्लाइट दुर्घटनाएं हुई हैं, और इतने सारे लोग मारे गए हैं… सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए.
#WATCH | Mumbai: On Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar's death in a charter plane crash landing, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "…Such a major accident occurred in Ahmedabad. What happened? An investigation was launched, but has anything come to light? So many chartered… pic.twitter.com/o2A2a6nCkE— ANI (@ANI) January 29, 2026
उन्होंने कहा कि अजीत पवार बड़े नेता थे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री थे. 28 जनवरी को उनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई. न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरा देश सदमे में है. यह कैसे हुआ? क्या तकनीकी खराबी थी? यह सामने आना चाहिए. अगर फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी थी, रडार सिस्टम में कोई दिक्कत थी, या एयरपोर्ट पर कुछ हुआ. सारी बातें सबके सामने आनी चाहिए. सिर्फ संवेदनाएं भेजने से क्या होगा? अगर हादसा तकनीकी दिक्कतों की वजह से हुआ है, तो हम सभी को इसकी असली वजहों का पता लगाना होगा.
यह भी पढ़ें : Video: अजित पवार के PSO विदीप दिलीप जाधव का अंतिम संस्कार रात में हुआ, छोटे से बेटे को देख रो देंगे आप भी
पुणे से लगभग 100 किलोमीटर दूर बारामती हवाई पट्टी के पास लियरजेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बुधवार सुबह अजित पवार की मौत हो गई. दुर्घटना में दो पायलट, एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक निजी सुरक्षा अधिकारी की भी जान चली गई थी. गुरुवार की सुबह पवार के पार्थिव शरीर को बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी अस्पताल से बारामती के पास स्थित उनके गांव काटेवाडी लाया गया. अपने नेता का शव देखकर यहां लोग रो पड़े.
The post अहमदाबाद हादसे में अबतक क्या हुआ? अजीत पवार की मौत के बाद संजय राउत का सवाल appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0