ZKTOR App: इंडियन सोशल मीडिया एप ZKTOR बन कर तैयार, डेटा सुरक्षा पर 12 सालों का रिसर्च
ZKTOR App: विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए भारत में तैयार किए गए स्वदेशी सोशल ऐप ZKTOR (जेक्टर) को लेकर शुक्रवार को भागलपुर के निहार होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस मौके पर Softa India के स्पोकपर्सन डॉ. सोमनाथ आर्य, मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार निगम और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्वेता प्रियदर्शिनी ने ऐप से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं.
पीएम मोदी के विजन 2047 से प्रेरित
डॉ. सोमनाथ आर्य ने कहा कि जेक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 से प्रेरित है और इसका मकसद भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया को डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने बताया कि आज के दौर में डेटा सुरक्षा एक बड़ी चिंता बन चुकी है. कई विकसित देशों ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म बना लिए हैं, लेकिन भारत जैसे विकासशील देश अब भी विदेशी कंपनियों पर निर्भर हैं. जेक्टर इसी निर्भरता को खत्म करने की कोशिश है, ताकि देश का डेटा देश में ही सुरक्षित रह सके.
12 साल की लंबी रिसर्च के बाद हुआ तैयार
उन्होंने आगे बताया कि जेक्टर को करीब 12 साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है. इसका औपचारिक लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों कराने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. जेक्टर सिर्फ मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि पूरी तरह मेड बाय इंडिया प्लेटफॉर्म है, जहां कोड से लेकर सर्वर तक सब कुछ भारत में ही तैयार और संचालित किया जा रहा है.
महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल
जेक्टर की सबसे बड़ी खासियत महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा है. इस प्लेटफॉर्म पर डाले गए फोटो और वीडियो को बिना अनुमति न डाउनलोड किया जा सकता है, न कॉपी और न ही आगे शेयर. साथ ही स्वदेशी HOLA AI तकनीक अपने आप फेक न्यूज, अश्लील और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को रोक देती है.
भारत और नेपाल में उपलब्ध
जेक्टर ने पहले ही प्रयास में Apple के सख्त सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया है और अब यह Google Play Store और Apple App Store दोनों पर भारत और नेपाल में उपलब्ध है. कंपनी ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 70 प्रतिशत कमाई का हिस्सा देने की भी घोषणा की है. Softa India का कहना है कि जेक्टर बिना किसी विदेशी निवेश या सरकारी मदद के बना एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो सुरक्षित, सम्मानजनक और आत्मनिर्भर डिजिटल भविष्य की ओर बड़ा कदम है.
ALSO READ: Bihar: पूरे राज्य में जबरदस्त कोहरे का पूर्वानुमान, IMD चेताया बुरी तरह प्रभावित हो सकता है जनजीवन
The post ZKTOR App: इंडियन सोशल मीडिया एप ZKTOR बन कर तैयार, डेटा सुरक्षा पर 12 सालों का रिसर्च appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0