Video: घर बैठने वालों को ललकारती लाठी थाम 105 साल की माता जी पहुंचीं वोट डालने

जलेबिया देवी नाम की बुजुर्ग महिला की उम्र 105 वर्ष है. 1994 में बने उनके वोटर कार्ड में उनकी आयु 76 वर्ष दर्शाई गई है और इस तरह से आज वह 105 वर्ष की हैं. खास बात यह कि बूथ तक चलकर उन्होंने मतदान किया. उनका वीडियो आप आगे देख सकते हैं और वह जो कह रही हैं वह ऐसे लोगों के लिए एक सीख है जो धूप या पोलिंग बूथ की दूरी का बहाना बनाकर मतदान से दूर रहते हैं. जब सरकार बनाने या बदलने का मौका है तो वह घर में घुसकर बैठे हुए हैं और अपनी पसंद की सरकार न बनने पर पांच वर्ष सरकार को कोसते रहते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए वृद्ध माता जी का संदेश वाला वीडियो देखिये.

Dec 3, 2024 - 16:58
 0  1
Video: घर बैठने वालों को ललकारती लाठी थाम 105 साल की माता जी पहुंचीं वोट डालने
जलेबिया देवी नाम की बुजुर्ग महिला की उम्र 105 वर्ष है. 1994 में बने उनके वोटर कार्ड में उनकी आयु 76 वर्ष दर्शाई गई है और इस तरह से आज वह 105 वर्ष की हैं. खास बात यह कि बूथ तक चलकर उन्होंने मतदान किया. उनका वीडियो आप आगे देख सकते हैं और वह जो कह रही हैं वह ऐसे लोगों के लिए एक सीख है जो धूप या पोलिंग बूथ की दूरी का बहाना बनाकर मतदान से दूर रहते हैं. जब सरकार बनाने या बदलने का मौका है तो वह घर में घुसकर बैठे हुए हैं और अपनी पसंद की सरकार न बनने पर पांच वर्ष सरकार को कोसते रहते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए वृद्ध माता जी का संदेश वाला वीडियो देखिये.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

E-MEDIA Administrator at E-Media News