VIDEO: स्पिन सनसनी बनी वैष्णवी ने अपने सेलिब्रेशन पर किया बड़ा खुलासा

Jan 2, 2026 - 20:30
 0  0
VIDEO: स्पिन सनसनी बनी वैष्णवी ने अपने सेलिब्रेशन पर किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली. श्रीलंका को खिलाफ सीरीज में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने बल्ले से जलवा बिखेरा है, लेकिन इनसे इतर इसी सीरीज से करियर का आगाज करने वाले युवा वैष्णवी सिर्फ 5 मैचों में ही आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. लेफ्टआर्म स्पिनर वैष्णवी ने सीरी के सभी 5 मैचों में 20 ओवरों में 5 ही विकेट चटकाए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जादू चल गया है. लोग उन्हें सर्च कर रहे हैं, उनके बारे में बातें कर रहे है और उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है वैष्णवी एक बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकती हैं. 21वें साल में चल रहीं वैष्णवी मूल रूप से ग्वालियर से हैं और वह मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं.शर्मा का सीनियर टीम तक का सफर घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन की वजह से शुरू हुआ. उन्होंने सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2025 में 11 मैचों में 21 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप किया और सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में पांच मैचों में 12 विकेट लेकर लीड शेयर की.उनका ब्रेकथ्रू अंडर -19 महिला वर्ल्ड कप 2025 में आया, जहां उन्होंने छह मैचों में 4.35 की शानदार औसत और 3.36 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में, उनके 2/23 मैच जिताने वाले साबित हुए और भारत ने ट्रॉफी जीती. डब्ल्यूपीएल 2026 की नीलामी में नजरअंदाज किए जाने के बावजूद, उन्हें जल्द ही नेशनल टीम में बुलाया गया, जिससे वह मध्य प्रदेश की एक निडर टैलेंट के तौर पर पहचानी गईं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News