Video : मंजूनाथ भजंत्री ने नीलम उरांव को दिलाया हक, महिला ने कहा– धन्यवाद डीसी साहेब

Dec 16, 2025 - 12:30
 0  0
Video : मंजूनाथ भजंत्री ने नीलम उरांव को दिलाया हक, महिला ने कहा– धन्यवाद डीसी साहेब

Video : रांची के डीसी (उपायुक्त) मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर किया है. पहला वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–सोमवार को आयोजित जनता दरबार एक बार फिर आमजन के लिए त्वरित न्याय और संवेदनशील प्रशासन का सशक्त मंच साबित हुआ. अनिल उरांव और नीलम उरांव जनता दरबार में मिलने के लिए रुके, दंपत्ति ने मिलकर धन्यवाद दिया. ये दोनों तीन साल से हेहल अंचल के हेसल मौजा में अपनी जमीन पर दखल दिहानी के लिए प्रयासरत थे. पूर्व में जनता दरबार के दौरान दखल दिहानी के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसका अनुपालन हुआ और दखल दिहानी के बाद दंपत्ति ने धन्यवाद दिया.

दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया–जनता दरबार एक बार फिर आमजन के लिए त्वरित न्याय और संवेदनशील प्रशासन का सशक्त मंच साबित हुआ. एक ओर जहां 3 वर्षों से दखल दिहानी के लिए परेशान दंपत्ति को समाधान मिला, तो वहीं दूसरी ओर निराश्रित महिला के चेहरे पर मुस्कान लौटी. अनिल उरांव और नीलम उरांव आज सुबह से देर शाम तक जनता दरबार में मिलने के लिए रुके. शाम करीब 7:30 बजे उनकी मुलाकात हुई. दंपत्ति ने मिलकर धन्यवाद दिया. वीडियो में महिला डीसी को धन्यवाद देती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : Ranchi News: सीएम हेमंत सोरेन बिना सुरक्षा के सड़क पर उतरे, रांची डीसी ने बुलाई अचानक बैठक

The post Video : मंजूनाथ भजंत्री ने नीलम उरांव को दिलाया हक, महिला ने कहा– धन्यवाद डीसी साहेब appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief