SP ने पूजा पंडालों का मोटरसाइकिल से किया निरीक्षण:बेतिया में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Sep 29, 2025 - 12:30
 0  0
SP ने पूजा पंडालों का मोटरसाइकिल से किया निरीक्षण:बेतिया में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
बेतिया में दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने रविवार रात नगर के विभिन्न पूजा पंडालों का मोटरसाइकिल से निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पुलिस की तैनाती और विधि-व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया। एसपी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न होना चाहिए। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा। सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद डॉ. सुमन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जोर दिया कि पर्व के दौरान आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। निरीक्षण के समय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने पूजा समितियों और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की, ताकि त्योहार का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे। किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर पंडाल और सार्वजनिक स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन और जनता के सहयोग से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी। उन्होंने बेतिया पुलिस की विधि-व्यवस्था के संधारण में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News