Samastipur : खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण से जुड़े कार्यों की हुई जांच

Jan 22, 2026 - 18:30
 0  0
Samastipur  : खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण से जुड़े कार्यों की हुई जांच

समस्तीपुर . जिले में खेल प्रतिभाओं को पहचान और मंच देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में ही जिले में खेल भवन सह व्यायामशाला की स्थापना की जा रही है, जो न केवल खेल गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि उभरते खिलाड़ियों के लिए एक समर्पित और सुसज्जित स्थान भी उपलब्ध करायेगा. लेकिन इस भवन के निर्माणाधीन कार्य से घोटाले की बू आ रही थी. शिकायत सीएम से लेकर डीएम तक की गई. शिकायत के करीब बीस दिनों के बाद विगत बुधवार को जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीसीडी की टीम भवन निर्माण के जांच को पहुंचे थे. जांच-पड़ताल के दौरान जो रिपोर्ट तैयार की जायेगी, उसी के अनुसार कार्रवाई भी की जायेगी. विदित हो कि स्थानीय लोगों ने जब वार्ड पार्षद रूबी कुमारी से इसकी शिकायत की तो वार्ड पार्षद ने भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तो इतने बड़ी योजना के अंतर्गत होने वाले वाले निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जाने की बात सामने आयी. वार्ड पार्षद रूबी कुमारी ने कहा कि इस निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जा सके इसके लिए एसडीओ सदर की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जिसमें जिला खेल पदाधिकार, सीओ, विद्यालय के प्राचार्य भी सम्मिलित है. बावजूद निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जो जनहित में उचित नहीं है. स्थानीय लोगों ने निरीक्षण कर संवेदक को हटाने की भी मांग की थी. इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए वार्ड आयुक्त ने इसकी शिकायत आरएसबी इंटर विद्यालय के प्राचार्य डा. ललित कुमार घोष से की. उन्होंने इसकी शिकायत डीएम व एसडीओ सदर से करते हुए जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की थी ताकि निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद किसी प्रकार का हादसा न हो सके. मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा. वहां से भी इसकी जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश डीएम को दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Samastipur : खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण से जुड़े कार्यों की हुई जांच appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief