RJD नेता 1.98 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार:गोपालगंज से रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार, 21 इंस्टालमेंट में की गई थी ठगी

Dec 16, 2025 - 19:30
 0  0
RJD नेता 1.98 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार:गोपालगंज से रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार, 21 इंस्टालमेंट में की गई थी ठगी
गोपालगंज के माणिकपुर गांव निवासी राजद नेता प्रदीप देव को रोहतास पुलिस ने 1 करोड़ 98 लाख रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रदीप देव राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। रोहतास पुलिस ने नगर थाना के सहयोग से उन्हें शहर के लखपतिया मोड़ के पास से पकड़ा। आरोप है कि प्रदीप देव और उनके सहयोगियों ने पटना निवासी कारोबारी पंकज कुमार सिंह से FSI से सस्ते दाम पर अनाज दिलवाने का झांसा देकर ठगी की। यह ठगी कुल 21 किस्तों में की गई थी। नटवार बाजार थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी पीड़ित कारोबारी पंकज कुमार सिंह ने इस संबंध में रोहतास जिले के नटवार बाजार थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बताया गया था कि ठगी की कुल राशि 1 करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपए है। अगस्त 2024 में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर रोहतास पुलिस ने गोपालगंज पहुंचकर छापेमारी की। प्रदीप देव से नगर थाने में करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई गिरफ्तारी के बाद प्रदीप देव से नगर थाने में करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद रोहतास पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस अब इस ठगी के मामले में उनके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जीवाड़े में और कितने लोग शामिल थे। बता दें प्रदीप देव अपनी संस्था ‘तपस्या ब्लड बैंक’ के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों से भी जुड़े हुए थे। इस मामले में उनके मोबाइल फोन भी खंगाले जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News