Patna News: एयरपोर्ट की तरह पटना जंक्शन पर प्रीमियम पार्किंग सिस्टम, जानिए टू और फोर व्हीलर के लिए कितना देना पड़ेगा चार्ज
Patna News: पटना जंक्शन पर लोगों को नई-नई फैसिलिटी दी जा रही है. अब एयरपोर्ट की तरह यहां भी पार्किंग की सुविधा मिलेगी. जंक्शन के महावीर मंदिर की तरफ पार्किंग में अब प्रीमियम पार्किंग की तरह सुविधा दी जायेगी, जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से होगी. इसे एयरपोर्ट की तरह प्रीमियम पार्किंग के जैसा ही डेवलप किया गया है.
क्या है पूरा सिस्टम?
जानकारी के मुताबिक, इस पार्किंग में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर इलेक्ट्रॉनिक पर्ची जारी की जायेगी. इसमें गाड़ियों के आने और जाने का रियल टाइम नोट किया जाएगा. इसी पर्ची के बेसिस पर पैसेंजर्स से पार्किंग चार्ज लिया जाएगा. पार्किंग को लेकर रेट भी रिलीज कर दिया गया है. खास बात तो यह है कि ‘पिक एंड ड्रॉप’ के तहत आठ मिनट तक कोई भी किराया नहीं लगेगा. पार्किंग चार्ज में जीएसटी भी शामिल है.
ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बूम बैरियर की व्यवस्था की गई है. दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि हमेशा अपने यात्रियों को एक बेहतरीन सुविधा देने के लिए नया प्रयास किया गया है. ऐसे में अब पटना जंक्शन पर भी यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह ही यह नई प्रीमियम पार्किंग की सुविधा शुरू की जा रही है.
टू और फोर व्हीलर के लिए कितना लगेगा चार्ज
फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए 8 मिनट तक कोई भी चार्ज नहीं लगेगा. 2 घंटे के लिए 80 रुपए, 6 घंटे के लिए 200 रुपए, 12 घंटे के लिए 350 रुपए, 24 घंटे के लिए 400 रुपए और 24 घंटे से ज्यादा के लिए 500 रुपए हर दिन के हिसाब से लिया जाएगा. टू व्हीलर के रेट की बात करें तो, इसके लिए भी 8 मिनट तक कोई चार्ज नहीं लगेगा. 2 घंटे के लिए 20 रुपए, 6 घंटे के लिए 25 रुपए, 12 घंटे के लिए 30 रुपए, 24 घंटे के लिए 40 रुपए, 24 घंटे से ज्यादा के लिए 50 रुपए के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा. इसके साथ ही मंथली चार्ज 1000 रुपए लगेंगे.
खास बात यह भी है कि पार्किंग में हेलमेट रखने की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिसका चार्ज 24 घंटे के लिए 10 रुपए है. इस तरह से पटना जंक्शन पर पार्किंग का नया सिस्टम 27 जनवरी से शुरू हो जाएगा.
The post Patna News: एयरपोर्ट की तरह पटना जंक्शन पर प्रीमियम पार्किंग सिस्टम, जानिए टू और फोर व्हीलर के लिए कितना देना पड़ेगा चार्ज appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0