Nawada News: जमीन विवाद पर भड़काई गई आग ने हंसती-खेलती बस्ती को कर दिया खाक
Nawada News: बिहार के नवादा के पंचायत भदोखर की दलित बस्ती में साठ से सत्तर झोपड़ीनुमा घरों को दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला डाला. आगजनी के बाद वहां अब राख ही राख नजर आ रहे हैं. घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद हैं और वहां से थोड़ी ही दूरी पर अपना सबकुछ लुटा बैठे परिवारों बीच कोहराम है. आइये जानते हैं बुधवार की देर शाम को क्या हुआ था.
What's Your Reaction?