Muzaffarpur : कोचिंग जा रही आठवीं की छात्रा का अपहरण

Jan 15, 2026 - 00:30
 0  0
Muzaffarpur : कोचिंग जा रही आठवीं की छात्रा का अपहरण

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचिंग में पढ़ने जा रही एक आठवीं की छात्रा का बुधवार की सुबह अपहरण कर लिया गया. घटना को लेकर छात्रा की मां ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को बताया कि उसकी 13 वर्षीया पुत्री आठवीं कक्षा में पढ़ती है. वह 11 जनवरी की सुबह पांच बजे कोचिंग में पढ़ने जाने के लिए निकली थी. घर से 100 मीटर की दूरी पर लीची बगान है, जहां पहले से घात लगाये आरोपियों ने बेटी का अपहरण कर लिया. घटना की सूचना पर पहले खोजबीन की. इसके बाद आरोपियों के परिजनों से शिकायत करने गयी, तो धमकी देते हुए कहा कि पुलिस से शिकायत की तो तुम्हारी बेटी के साथ अनहोनी घटना करवा देंगे. पति की भी गोली मारकर हत्या करा देने की धमकी की़ इससे भयभीत महिला ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उसने 10 लोगों के खिलाफ गलत नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही पुलिस आगे की जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Muzaffarpur : कोचिंग जा रही आठवीं की छात्रा का अपहरण appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief