Madhubani News : एसीएमओ ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Jan 25, 2026 - 06:30
 0  0
Madhubani News : एसीएमओ ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Madhubani News : बेनीपट्टी. एसीएमओ डॉ शंभु नाथ झा ने शनिवार को बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, उपाधीक्षक कार्यालय कक्ष, दवा काउंटर, भंडार कक्ष, लेबर रूम, पैथोलैब व एक्सरे रूम सहित अन्य का निरीक्षण किया. मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वे पहले दवा काउंटर पर पहुंचे, जहां मौजूद कर्मियों से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. उसके बाद वे पैथोलैब और एक्सरे कक्ष में पहुंचे और संबंधित कर्मियों से एक्स-रे और खून जांच के संबंध में पूछा और फिर वहां से निकलकर ओपीडी पहुंचे, जहां चिकित्सक मौजूद थे और बारी बारी से मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे थे. वहां से निकलने के बाद एसीएमओ पहली मंजिल पर स्थित लेबर रूम पहुंच गये. जहां ऑपरेशन, दवा और भर्ती रहने के दौरान मरीजों को मिल रही सुविधा के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पंजियों का अवलोकन किया. एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल की स्थिति, मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है या नहीं सहित अन्य व्यवस्था की स्थिति को देखने के लिये अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान डीएस डॉ विकास मदन हरिनंदन व हेल्थ मैनेजर सुशील कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani News : एसीएमओ ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief