Jehanabad : विद्यालयों में अनियमितता पर डीइओ सख्त, शिक्षकों के वेतन पर लगायी रोक
रतनी
. जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा विद्यालयों में प्रशासनिक अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने रतनी-फरीदपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का सघन औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की गयी. आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, शकुराबाद में शैक्षणिक वातावरण मिड डे मील और साफ-सफाई में कमी पायी गयी है. इन अनियमितताओं को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान वार्डन की अनुपस्थिति व विद्यालय परिसर में गंदगी और रखरखाव में लापरवाही पायी गयी. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए वार्डन के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उचिटा में बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीनता और रसोइघर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताते हुए प्रधान शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. निरीक्षण के बाद डीइओ ने स्पष्ट कहा कि बच्चों के भविष्य और उनके शैक्षणिक अधिकारों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. लापरवाही बरतने वालों पर आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : विद्यालयों में अनियमितता पर डीइओ सख्त, शिक्षकों के वेतन पर लगायी रोक appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0