jehanabad News : पीड़ित परिजन से मिले सवर्ण आयोग के अध्यक्ष, कहा-मिलेगा न्याय
जहानाबाद. पटना में मेडिकल की छात्रा की हुई दुखद मृत्यु ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने पतियामा गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की. पीड़िता के गांववालों ने इस अवसर पर बताया कि सरकार द्वारा गठित एसआइटी बार-बार पूछताछ के नाम पर उन्हें और परिजनों को मानसिक रूप से परेशान कर रही है. इससे पहले से ही गहरे शोक में डूबे परिवार को अतिरिक्त मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है. डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी जांच का उद्देश्य केवल दोषियों की पहचान कर उन्हें कठोर सजा दिलाना होना चाहिए, न कि पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करना. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली सर्वविदित है, वे न किसी निर्दोष को फंसाते हैं और न किसी दोषी को बचाते हैं. प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पूरी निष्पक्षता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाये. श्री सिंह ने मांग की कि पीड़ित परिवार को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये, जांच सही दिशा में आगे बढ़े और दोषियों को शीघ्र कठोर सजा मिले. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है. इस अवसर पर ब्रह्मर्षि सेना के संयोजक अजय सिंह, संजय सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, डॉ नितेश कुमार, लोकेश शर्मा, चित्तेश्वर शर्मा, जदयू के प्रदेश महासचिव राजू कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, राजा मुखिया, अनिल ठाकुर, शुभम राज मिट्ठू, रवि शेखर, अभय कुमार एवं शोभित कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post jehanabad News : पीड़ित परिजन से मिले सवर्ण आयोग के अध्यक्ष, कहा-मिलेगा न्याय appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0