DM ने कल्याणकारी योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक:सुपौल में अधिकारियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

Nov 20, 2025 - 10:30
 0  0
DM ने कल्याणकारी योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक:सुपौल में अधिकारियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश
समाहरणालय सुपौल स्थित अपने कार्यालय वेश्म में बुधवार की शाम जिलाधिकारी सावन कुमार ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण, जिला कल्याण, सामाजिक कल्याण विभाग (दिव्यांग एवं वृद्धजन) तथा ICDS कार्यालय की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य इन सभी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न समाज कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का आकलन करना और लक्ष्यों के समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करना था। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचेगा जब विभाग निर्धारित समय-सीमा में अपने-अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की देरी न होने दें और नियमित रूप से प्रगति की निगरानी करें। साथ ही, अधिकारियों को लाभुकों की पहचान, सत्यापन, स्वीकृतियों और भुगतान प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया। लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जिलाधिकारी ने विशेष रूप से अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं, छात्रवृत्ति वितरण, प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक योजनाओं, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धजन पेंशन, तथा ICDS की पोषण योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजनाओं में लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित न होना पड़े। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जमीनी स्तर पर योजना क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं की नियमित समीक्षा करें और आवश्यकतानुसार समाधान सुझाएँ। उन्होंने सभी विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत करने की बात कही, ताकि योजनाओं का प्रभावी संचालन सुनिश्चित हो सके। शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए रहना होगा संवेदनशील जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए विभागों को अधिक संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से सार्वजनिक हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की। समीक्षा बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने दोहराया कि सरकार की समाज कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना है, और यह तभी संभव है जब सभी विभाग मिलकर लक्ष्य को समय पर पूरा करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News