Darbhanga News: योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता के चार ठिकानों पर निगरानी का छापा

Dec 18, 2025 - 06:30
 0  0
Darbhanga News: योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता के चार ठिकानों पर निगरानी का छापा

Darbhanga News: दरभंगा. निगरानी विभाग की टीम योजना एवं विकास विभाग के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के डिवीजन वन में पदस्थापित कनीय अभियंता अंसारुल हक के चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जिले में तीन तथा मधुबनी जिले में एक जगह पर छापामारी हो रही है. आय से अधिक मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मुहल्ला में दो जगह, आयुक्त कार्यालय कैंपस अवस्थित ऑफिस तथा मधुबनी जिले में अंसारुल के पैतृक घर में छापामारी की जा रही है. कार्यालय से कुछ विशेष बरामद नहीं हो पाया है. भीगो अवस्थित घर पर खबर लिखे जाने तक छापेमारी चल रही है.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी शशि शेखर चौधरी ने बताया कि योजना एवं विकास विभाग के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के डिवीजन वन में पदस्थापित कनीय अभियंता अंसारुल हक के खिलाफ उनकी बहन ने शिकायत की थी. कहा था कि आय से कई गुना अधिक संपत्ति अंसारूल ने अर्जित की है. दरभंगा में दो जगह पर तीन मंजिला मकान बनाया है. गांव में भी जमीन का कई प्लॉट खरीदा है. गांव में भी पक्का मकान बनाया है. डीएसपी ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक तहकीकात के बाद दरभंगा सहित मधुबनी जिले में चार अलग-अलग टीम बनाकर बुधवार की सुबह 10 बजे से छापामारी की जा रही है.

दो दिनों से छुट्टी पर हैं कनीय अभियंता

बताया गया कि कनीय अभियंता अंसारुल हक दो दिनों से छुट्टी पर है. वह किसी कार्य से दिल्ली गया हुआ है. उसके खिलाफ पटना स्थित निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी ने बताया कि निगरानी कोर्ट के आदेश से छापामारी की जा रही है. कार्यालय से कुछ भी जब्त नहीं किया गया है.

मधुबनी के अंधरामठ थाना के हरिराहा गांव स्थित पैतृक घर पर भी छापेमारी

बताया कि मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना के हरिराहा गांव स्थित पैतृक घर पर छापेमारी की गई है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मोहल्ले तथा जमालपुरा मोहल्ले के मकान में भी छापेमारी की जा रही है. क्या सब बरामद हुआ है, इसकी जानकारी मुख्यालय से दी जाएगी. कनीय अभियंता को कार्यालय अलॉट नहीं रहने के कारण, उससे संबंधित कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई.

सहायक अभियंता मंजूर अहमद से भी टीम ने की पूछताछ

बताया जाता है कि सहायक अभियंता मंजूर अहमद से भी निगरानी की टीम ने पूछताछ की. उनके द्वारा कनीय अभियंता से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई. कार्यपालक अभियंता से भी निगरानी की टीम ने जानकारी ली है. कार्यालय में एक डीएसपी सहित चार ऑफिसर पहुंचे थे. जबकि तीन अन्य टीम में अलग-अलग-अलग 8 से 10 लोग शामिल थे. बताया जाता है कि कनीय अभियंता के पास आय से डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का अनुमान है. कनीय अभियंता ने इस विभाग में चार माह पूर्व ही योगदान दिया है. इससे पहले मनरेगा में कार्य कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Darbhanga News: योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता के चार ठिकानों पर निगरानी का छापा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief